Header Ads

Maldives VS Lakshadweep "ये सरकार की भाषा नहीं", PM मोदी के खिलाफ टिप्पणी के बाद मालदीव ने तीन मंत्रियों को किया सस्पेंड

 Maldives VS Lakshadweep: पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे से मालदीव को लगी मिर्ची! भारत से पंगा लेने में निकल जाएगी हेकड़ी

सोशल मीडिया पर लोग लक्षद्वीप और मालदीव की तुलना करने लगे. सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार, सलमान खान, जैसे कई बड़े सितारों ने भी पीएम की फोटो शेयर की. लेकिन ये सब मालदीव के कुछ नेताओं को रास नहीं आया.


सोशल मीडिया (Social Media) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की लक्षद्वीप की तस्वीरें वायरल हो रही है. पीएम मोदी वहां (PM Narendra Modi Lakshadweep Visit) की खूबसूरती का लुत्फ़ उठाते नजर आए. उनकी तस्वीरों को बॉलीवुड, खेल जगत और कई नामी हस्तियां शेयर कर रही हैं. लेकिन प्रधानमंत्री के इस दौरे से सैकड़ों किलोमीटर दूर मालदीप को मिर्ची लग गई. इतना ही नहीं वहां के नेताओं और मंत्री ने कटाक्ष किए.

छिड़ गया युद्ध ?



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप की यात्रा के वीडियो और तस्वीरें साझा की. जिसमें वहां की खूबसूरती लोगों को खूब भा रही थी. सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा होने लगी कि लाखों खर्च करके मालदीव जाने से बेहतर हैं लक्षद्वीप जाना. सोशल मीडिया पर लोग लक्षद्वीप और मालदीव की तुलना करने लगे. सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार, सलमान खान, जैसे कई बड़े सितारों ने भी पीएम की फोटो शेयर की. लेकिन ये सब मालदीव के कुछ नेताओं को रास नहीं आया.

Online business start ideas

मालदीव के एक मंत्री ने कमेंट किया कि भारत उनके जैसे सफाई नहीं रख पाएगा और बदबू को कैसे दूर करेगा. इसके साथ ही वहां के नेता और मंत्री आपत्तिजनक पोस्ट के जरिये मालदीव को बेहतर बताने में लगे रहे. इसके बाद सोशल मीडिया पर #Boycott Maldives और #ExploreIndianIsland ट्रेंड करने लगा. यह भी कहा जा रहा है कि पीएम मोदी पर कटाक्ष करने वाले नेताओं और मंत्री के खिलाफ मालदीव में सरकार सख्त एक्शन ले सकती है.

भारत पर निर्भर करती है इकॉनोमी



यदि मालदीव भारत से ऐसे पंगे लेगा तो उसका परिणाम उसे ही भुगतना पड़ेगा. क्योंकि उसी इकॉनोमी भारत पर निभर करती है. यदि भारत हाथ पीछे खींच ले तो उनकी अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगेगा. टूरिज्म सेक्टर औंधे मुंह गिरेगा. वहां के कई इंफ्रास्ट्रक्चर में भारत ने अपना पैसा लगाया है. कई वस्तुओं का भारत से आयात करता है. भारत और मालदीव के बीच व्यापार में भी लगातार वृद्धि दर्ज हुई है.

साल 2021 में दोनों के बीच 323 मिलियन डॉलर का व्यापार हुआ था. जिसमें भारत ने 5.94 मिलियन डॉलर का आयात और 317 मिलियन डॉलर का निर्यात किया था. इसके बाद साल 2022 501.83 मिलियन डॉलर का कारोबार हुआ.


नई दिल्ली: 

Lakshadweep vs Maldives: लक्षद्वीप में पर्यटन के मुद्दे पर भारत और मालदीव (Maldives) के बीच टकराव के बाद अब मालदीव ने अपने मंत्रियों पर कार्रवाई की है. गौरतलब है कि पीएम मोदी के लक्षद्वीप यात्रा के बाद से सोशल मीडिया पर दोनों ही देशों के लोगों में विवाद देखने को मिला था. इस टकराव में तेजी मालदीव के मंत्री अब्दुल्ला महज़ूम माजिद के एक्स पर किए गए पोस्ट के बाद आयी थी. हालांकि अब इस मामले में मालदीव की सरकार के तरफ से बयान जारी कर सफाई दी गयी है.

No comments

Powered by Blogger.