Website Ki Page Speed Improve Kaise Kare - 10 Free Online Tools

Website Ki Page Speed Improve Kaise Kare 10 Popular Tarika Blog Website की Pagespeed कैसे बढ़ाते है.आज मै आपको ऐसी tips बताउगा जिससे आप अपने blog की page loading time को काम करके अपने blog की pagespeed बढ़ाकर website performance improve कर सकते हो blog website पर loading speed का ज्यादा effect search engine ranking पर पड़ता है. क्यूंकि Google fast speed blog website को ज्यादा महत्व देता है. वैसे भी SEO specialist का कहना है,
Website Ki Page Speed Improve Kaise Kare 10 Popular Tarika
Website का loading time 1 second है, तोह यह website speed SEO के लिए बहुत अच्छा है. क्यूंकि हमारी site का page load time कम है तोह search engines result page मे high ranking नहीं करेगा. blog की fast loading से हमारे visitor ज्यादा time तक हमारे blog पर रुकते है. इससे हमारी site पर आने वाले visitors की संख्या कम हो सकती है. Website जितना fast open होगा यूजर को अच्छा लगता है, Website की Page Speed Improve कैसे करे 10 Popularतरीका जानिए?1:- Use Simple Theme On Website
आप अपने blog को best design करने के लिए ज्यादा heavy design का use ना करें. Blog को design करते समय ध्यान रखे की कम से कम javascript का use हो, क्यों की ज्यादा javascript code से हमारी site की speed कम होती है. जिसके कारण आपको double नुकसान होता है. traffic से भी Google से भी. अगर आप भी अपने site की pagespeed बढ़ाना चाहते हो तोह हमारे बताये गए tips को follow करें bolg की pagespeed कैसे बढ़ाये.2:- Image को Compress करें
किसी भी website की loading speed ज्यादा होने का कारण website मे use की जाने वाली image का होता है. images से हमारे blog speed कम हो जाती है इसलिए आप अपने blog या website पर जो images use करते हो, उससे compress जरूर करें.3:- Blog मे Widgets का कम इस्तेमाल करें
अगर आपका website wordpress या blogger पर है, और आप बहुत ज्यादा widget add करते हो तोह, आपके site की pagespeed कम हो जाती है. और आपके site को load होने मे वक्त लगेगा. इससे user site से bounce कर जायेगा. अपने blog मे widgets का कम use करें ताकि website जल्दी user के browser मे load हो जाये इससे हमारे visitors को भी अच्छा लगेगा. और हमारा website का SEO भी सही रहेगा.Mobile Se Paise Kamane Ke 10 Best Android Apps
Infolinks Ads se Paise Kaise Kamaye
Google AdSense Matched Content Ad Ki Puri Jankari
4:- Best Web Hosting Use करें
अगर आप google के free blogging platform blogger पर हो तोह आपको site speed की कोई problem नहीं आ सकती. यदि आप wordpress पर हो तोह, अच्छी company की web hosting को select करें. ताकि की site का loading time कम ho.की internet user 2 seconds से load होने वाली sites को ज्यादा पसंद करते है. 2 second से ज्यादा time वाली sites को ना पसंद करते है.5:- Website के Homepage पर ज्यादा Post Show ना करें
यदि आप अपने blog के homepage पर ज्यादा post रकते हो तोह आपकी site speed slow हो सकती है. मेरा मानना है, की आप अपने blog के homepage पर 5 से ज्यादा post show ना करें यह best responsive होगा.6:- HTML या CSS Code को Minifier करें
आप अपने blog के html, css, javascript जैसे code को compress करें. internet पर बहुत सारे tools है इनमेसे आप उनका उपयोग कर सकते हो. मगर मै आपको एक compress tool के बारे मे बता रहा हूँ जिससे आप अपने blog के htm, css के code को compress कर सकते हो. html minifier को use करें.7:- Website के लिए Fast Loading Template Use करें
हमारी Blog Website की Page Speed loading time template पर भी depend करता है. इसलिए आप अपने Blog Website की Pagespeed loading time fast करने के लिए fast loading theme का use करें.8:- Website मै ज्यादा Advertisement Use ना करें
Advertisements के code मे javascript code होता है. जिससे हमारी site load होने मे ज्यादा time लेती है. आप अपने page पर ज्यादा advertisements ना लगाए.YOUTUBE SE PAISE ADHIK KAISE KAMAYE
Website Se Paise Kamane Ke 10 Best Advertising Programs
9:- Website के लिए Cloudflare CDN Use करें
अगर आप अपनी site को secure और superfast बनाना चाहते हो, तोह अपने site के लिए cloudflare CDN का use करिये.10:- Google Pagespeed का Use करें
Google pagespeed tool की मदद से आप अपने blog website की pagespeed check कर सकते हो. और इनमे सुधार भी कर सकते हो. हर top blogger website की speed बढ़ाने के लिए इस tool का use करते है.Site की Pagespeed बढ़ाने के 10 Tips की help से आप अपनी blog की pagespeed को पाहिले से के गुना ज्यादा बड़ा सकते हो.अगर आपको post मे कुछ समाज नहीं आता है, तोह आप निचे comment करके पूछ सकते हो. Post अच्छी लगे तोह post को अपने दोस्तों के साथ share जरूर करिये.
Post a Comment