Header Ads

How to connect mobile internet to pc Laptop computer me wifi kaise

Image result for Mobile को Computer और Laptop से कैसे Connect करे ?

Mobile को Computer और Laptop से कैसे Connect करे ?

नमस्कार दोस्तों मै आप सभी का Allhindimejankari.com पर स्वागत करता हूँ | दोस्तों जैसा की आजकल हम जानते है की आज का युग Digital युग है हर काम कंप्यूटर तथा इन्टरनेट के द्वारा किया जाता है जिनसे के सारे काम बहुत ही आसान हो गये है आज के युग में Digitization बहुत तेजी से हो रहा है आज की इस पोस्ट में आपको यह बताने वाला हूँ की आप अपने Android mobile ko laptop ya computer me wireless kaise connect कर सकते है कई लोगो को इसके बारे में नहीं पता होगा की वह अपने मोबाइल की स्क्रीन को laptop में लाइव देख सकते है

Mobile को Computer और Laptop से कैसे connect करे पूरी जानकारी
तो इसके लिए मै बता दूँ की हां दोस्तों आप अपने mobile के screen को अपने laptop पर चला सकते है वो भी wireless इसके लिए आपको किस भी software या application की जरुरत नहीं पड़ेगी|अगर आप Windows 10 इस्तेमाल करते है तो यह करना बहुत ही आसान है और इस पोस्ट में मै आपको बताने वाला हूँ की यह कैसे करे लेकिन ध्यान रहे यह मै सिर्फ windows 10 के users के लिए बता रहा हूँ अगर आप window 10 use करते है तो आप आगे बताये गए Steps को Follow करे |

स्टेप 1

सबसे पहले आपको अपने laptop या computer की स्क्रीन पर जाना है और Connect सर्च करना है इसके लिए आप Start button के side में बने search bar में आपको connect लिख के search करना है |इसे आप दुसरे तरीके से भी open कर सकते है इसके लिए आपको अपने laptop या computer की स्क्रीन के corner में देखना है जहाँ पर आपको notification मिलती है जब आप notification पर क्लिक करेंगे तो आपको वहां भी connect को option मिल जायेगा

स्टेप 2

जब आपको connect का option मिल जायेगा तो अपने इसे open करना है ध्यान रहे आप अपने laptop या computer के WiFi को on कर ले इसके बाद आपको connect को open करना है जैसे ही आप connect को open करेंगे वह new device सर्च करने लगेगा अब इसके बाद का काम अपने मोबाइल में करना है |

स्टेप 3

अब आप अपने मोबाइल में जाये और यह पर आपको एक option मिलेगा cast या फिर wireless display का  अपने उसे enable करना है | अगर आपको यह option ना मिले तो आप यह स्टेप follow करे मोबाइल में जाये Settings >> More >> Wireless display

जब आप wireless display को on करेंगे तो यह आपको wifi enable करने के लिए show करेगा अपने yes कर देना है जिससे wifi on हो जायेगा अब आपके मोबाइल में आपको आपके pc या laptop का name show होगा अब आपने अपने मोबाइल पर दिख रहे अपने ही pc या laptop के name पर क्लिक करना है |

जैसे ही आप क्लिक करोगे आपका फ़ोन आपके laptop पर wireless connect हो जायेगा अब आप जो कुछ भी अपने phone में करेंगे वह सब कुछ आपको laptop में cast होगा अब आप इसका आराम से आनंद ले फिर चाहे आप अपने मोबाइल में गेम खेले मूवी देखे youtube चलाये आप अपने मोबाइल के स्क्रीन laptop के बड़े स्क्रीन में देख सकते है |

निष्कर्ष

दोस्त्तो यह जो मैंने आपको इस पोस्ट में आपको बताया इस feature को Miracast कहते है मेरा यह पोस्ट लिखने का यही कारण था की कई बार हम कई लोग होते है और कोई चीज या काम मोबाइल में कर रहे होते है ऐसे में आप इस इस feature का लाभ उठा के आप अपने मोबाइल को बड़े स्क्रीन में देख सकते है जिसके लिए आपको ना किसी app की जरुरत है और ना ही कोई wire connection की मुझे उम्मीद है ये पोस्ट आप लोगो को पसंद आयी होगी और यह आपके लिए उपयोगी होने वाला है |

इस पोस्ट को पढने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया ऐसे ही जानकारी पाने के लिए Allhindimejankari पर पढने आते रहिये और यह पोस्ट कैसे लगी आप comment कर के अपना सुझाव जरुर दीजिएगा |

No comments

Powered by Blogger.