EMI full form क्या है और EMI काम कैसे करता है.? What is EMI
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम संदीप है और आपका हमारे इस Blog पर स्वागत है दोस्तों आज हम आपको EMI full form के बारे में पूरी जानकारी देंगे. What is EMI .?( EMI IN HINDI. ) EMI full form क्या होता है और EMI के क्या-क्या फायदे हैं यह सब जानकारी हम आपको इस पोस्ट में देंगे आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना है अगर आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ लेते हैं तो आपको मन में EMI के बारे में कोई भी प्रशन नही आएगा तो चलो शुरू करते हैं.
दोस्तों अगर आप किसी भी बैंक से या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कोई लोन होम लोन लेते हो या आप बिजनेस लोन लेते हो या एजुकेशन लोन लेते हो या फिर किसी भी प्रकार का लोन आप बैंक से लेते हैं तो आपको सबसे पहले EMI कैलकुलेशन के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि बैंक वाले आपसे लोन के पैसे EMI के जरिए वापस लेते हैं अब तो बड़ी-बड़ी Shopping Sites जैसे Amazon, Flipkart आपको EMI के Through Payment करने का option देती है आप EMI के जरिए shopping कर सकते है. तो दोस्तों आज हम आपको बताएगे कि EMI क्या होती है ( what is emi ) और EMI काम कैसे करती है इन सब के बारे में हम आपको पूरी जानकारी हिंदी में देंगे.
EMI क्या है ( What Is EMI ) और EMI Full Form क्या है.?
दोस्तों सबसे पहले हम आपको बताते है कि EMI क्या है तो दोस्तों EMI की Full Form "Equated Monthly Installment." होती है.अगर हम आपको इसको हिंदी भाषा में Convert करके बताएं तो इसका मतलब मासिक किस्तें होता है. यानि कि किसी loan को चुकाने या किसी सामान को खरीदने पर जो मासिक किस्तों का भुगतान करते है. या देते है उसको EMI कहा जाता है.
Loan के पुरे amount को मूल धन यानी कि Principal amount भी कहा जाता है और उस पर दिए जाने वाले extra amount को interest यानि ब्याज कहा जाता है आज हर किसी को loan की जरूरत पढ़ जाती है loan में आपको एक साथ पुरे पैसे मिल जाते है लेकिन जब आपको loan चुकाना होता है तो आप एक साथ पुरे loan के पैसे नही चुका सकते है इसलिए इसको आसान बनाने के लिए bank वाले आपको EMI का option देते है. जिसके द्वारा आप अपने loan को हर महीने भुगतान करके चूका सकते है
जब आप EMI यानि की मासिक किस्ते चुकाते है तो इसमें आपके मूल रुपे यानि Principal amount के अलावा कुछ ब्याज भी शामिल होता है यानी की जो आपकी मासिक किस्ते होती है उसमे ब्याज के रुपे भी जोड़ दिए जाते है.
EMI काम कैसे करती है.?
अब तो आपको पता चल गया होगा की जो हमारी loan की मासिक किस्ते होती है उसको emi कहा जाता है अब आप ये भी जानना चाहते होंगे कि emi काम कैसे करती है. आपने जो भी loan लिया है उसको टाइम के हिसाब से बाट दिया जाता है इसके साथ की loan की जो पूरी राशि होती है उसमे लगने वाले ब्याज को भी टाइम के हिसाब से बाटकर उसको मासिक क़िस्त के साथ जोड़ दिया जाता है
Example : हम आपको example से समझाने की कोशिस करते है जैसे मान लो आपने 1 साल के लिए यानि 12 महीने के लिए loan लिया है तो इसमें bank 10% का ब्याज ले रहा है तो आपकी एक महीने की क़िस्त 8,792 रुपे लगेगी. इस क़िस्त में 8333 रुपे principal यानी मूल राशि होगी और इसमें 458 रूपये ब्याज जोड़ा गया है. EMI की Calculation आप Emicalculator नाम की वेबसाइट पर जाकर भी कर सकते है.
EMI की Calculation कैसे करते है
- सबसे पहले आपको एक Emicalculator नाम की site पर जाना है.
- उसके बाद आपको वहा पर 3 option देखने को मिलेगे जैसे Home Loan, Personal Loan, Car Loan आप जो भी loan ले रहे हो आपको वो select करना है
- उसके बाद आपको Loan amount डालना है जितने भी amount का आप loan लेना चाहते है.
- फिर आपको interest Rate डालना है जितना bank वाले आपसे ले रहे है.
- फिर आपको Loan Tenure यानि की Loan का टाइम period डालना है जैसे अगर आप 1 साल का loan ले रहे है तो आपको 1 डालना है.
- अब आपको निचे की तरफ बताया जाएगा कि आपकी मासिक क़िस्त कितने रुपे बन रही है और आपको कितने रुपे ज्यादा देने होंगे ये इन सब की जानकारी आपको निचे दी गयी है आप check कर सकते है
Conclusion
दोस्तों अगर आप loan लेते है तो आपको emi के बारे में पूरी जानकरी होना चाहिए क्योकि bank वाले आपसे emi के जरिये आपसे पैसे बापस लेती है अगर आपको emi की पूरी जानकारी है तो आप Online shopping site जैसे Amazon, Flipkart जैसे बड़ी site से आप emi के माध्यम से shopping कर सकते है
दोस्तों हमने आपको EMI full form क्या है , EMI क्या होता है. इसके बारे में पूरी जानकरी hindi में दे दी है अगर आपको अभी भी कोई परेशानी आ रही है तो आप हमे निचे comment करके पूछ सकते है. अगर आपको हमारी ये EMI क्या होता है. वाली पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share करे.
Thank You !
दोस्तों हमने आपको EMI full form क्या है , EMI क्या होता है. इसके बारे में पूरी जानकरी hindi में दे दी है अगर आपको अभी भी कोई परेशानी आ रही है तो आप हमे निचे comment करके पूछ सकते है. अगर आपको हमारी ये EMI क्या होता है. वाली पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share करे.
Thank You !
Post a Comment