Header Ads

Wix Affiliate Program से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी ?


Image result for Wix Affiliate Program से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी ?

Wix Affiliate Program से पैसे कैसे कमाए। Wix Affiliate marketing क्या हैं और कैसे वर्क करते हैं, wix.com एक world class website building platform जहाँ पर बिना  coding language सीखे अपनी professional website create कर सकते है। ऐसे तो ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत तरीके है लेकिन Wix Affiliate Program का अच्छा Payouts Rate है एयर मुझे बहुत अच्छा लगा है।

अगर  अगर आप ब्लॉगिंग करते हैं Google Adsense के ads लगाए और एक्स्ट्रा इनकम करना कहते तो आपके लिए good option है। चलिये जानते है wix.com वेबसाइट कैसे काम करता है और इसपे एकाउंट बनाकर पैसे कैसे कमाए?

Wix Affiliate Program क्या हैं और इसे पैसे कैसे कमाए ?

Make Money With wix, Wix Affiliate Program क्या है और इसे से पैसे कैसे कमाए, Wix.com Ltd. Israeli की company हैं जिसको Founded 2006.  इनके द्वारा किया गया Founder Avishai Abrahami, Nadav आ brahami, Giora Kaplan, Wix company बहुत बड़ी बनगई है,
Wix platform with HTML5 capabilities, 500+ designer, made templates, top grade best hosting, innovative Apps, and 1000s of features for free. इसमें powerful technology से बनाया गया online tools जिसे कोई भी easy इस्तेमाल कर सकता है।
Professional and functional web presence बना सकते कोई creative limits आवश्यकता नहीं है और ना ही कोई coding skill की जरूरत है खुद ही manage user आसानी से कर सकता है, देश से मिला कर 109 मिलियन से अधिक लोग 190 countries के इस वेबसाइट पर काम कर रहे हैं और यह websites advertising में काफी अच्छा पैसा खर्च करती है,
Become a wix affiliate आपको promote  करना है जिसे हमे कुछ commissions मिलते हैं, इस वेबसाइट को product selling के अच्छा पैसा देता क्योंकि प्रति सेल पर हमें $100 मिलते हैं. Make money fast $100+ for Every Conversion with Wix Affiliate Unlimited Referrals system se invite अच्छी कमाई कर सकते हो, जब आपका क्रिएट अकाउंट अप्रूवल मिल जाएगा आपको एक डैशबोर्ड मिलेगा जिसमें आप पता कर सकते हो कितने को invite  किए और आपके affiliate link से कितने यूजर product buy किये हैं सब कुछ अब पता कर सकते हो। चलिए मैं आपको बताता हूं विक्स एफिलिएट प्रोग्राम में अकाउंट कैसे बनाते हैं,

Wix Affiliate Program पर नया खाता कैसे खोलें?

Wix affiliate program पर एकाउंट कैसे बनाये पूरी जानकारी, सबसे पहले यह पर क्लिक करे 
  • यह पर अपना नाम लिखे,
    • अपने कम्पनी का नाम या वेबसाइट का नाम लिखे,
    • अपना ईमेल लिखे,
    • अपना address सही सही लिखे। शहर और देश का नाम लिखे फिर अपना राज्य चुने उसके बाद अपना पिन कोड लिखे,
    • मोबाइल या फ़ोन नंबर लिखे,
    • वेबसाइट का नाम और उसका यूआरएल लिखे,
    • My site does not contain abusive content यह पर टिक करे,
    • ये पर सब कुछ सही सही भरे. जिसे पको पेमेंट प्राप्त करने में कोई समस्या नहीं होगा, Payment Details , Beneficiary Name.Beneficiary Address.Account Number/IBAN. Swift Code/Routing number. Bank Name. Bank Address. Affiliate Name
    • Were you previously a Wix Affiliate* No  रहेगा,
    • I agree with the T&C और I agree to receive email from the Wix Affiliate Program दोनों पर टिक करके।
    Wix Affiliate Program Create Account Kaise Kare

    Wix Affiliate Program
    Wix Affiliate Program Create Account Kaise Karen

    Wix Affiliate Program Create
    दिए गए सभी information  एक बार चेक करे फिर SUBMIT BUTTON पर क्लिक करके सबमिट करे,
    Submit application form with wix

    Submit application form with wix
    अब अपने Wix Affiliate Program Successfully Account  Create कर लिया है, आपका application review में चला गया और Wix Affiliate Program approval मिलने पर पको ईमेल आएगा,

    I Hope जान गए होने Wix Affiliate क्या और अकाउंट बनाकर Affiliate marketing SE पैसे कैसे कमाए जाते है, अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे , और है Feedback अपना जरूर दे,

    No comments

    Powered by Blogger.