Header Ads

Best Web Hosting Company For Website | Resellerclub Hosting सबसे सस्ता


Image result for Best Web Hosting Company | Resellerclub Hosting सबसे सस्ता

ResellerClub यह एक ICANN-accredited कंपनी है जो वेब डेवेलपर्स को और स्मॉल-मीडियम बिज़्नेसस को डोमेन और वेब-होस्टिंग सल्यूशन्स प्रवाइड करते है. यह कंपनी १९९८ में स्थापित हुई थी और तब से लेके आजतक इनके कस्टमर्स की तादाद करोड़ों में की जा सकती है.  ResellerClub सिर्फ़ .COM, .ORG, .NET, .BIZ और .INFO जैसे टॉप लेवेल डोमेन्स ही नही , बल्कि न्यू gTLDs (generic top level domains) भी प्रवाइड करते है. इसके अलावा, वेबसाइट को वाइरस अटॅक्स और मलवेअर जैसे साइबर रिस्क्स से प्रोटेक्ट करने के लिए, security और डेटा रिकवरी  addons जैसेक़ी SiteLock और CodeGuard भी प्रवाइड करते है.

बाकी कंपनीज़ से ResellerClub अलग और बेहेतर क्यों माना जाता है?

Best Web Hosting For WordPress and Business के लिए ResellerClub ने अपने Web Hosting Solution Speed, सेक्यूरिटी और स्टोरेज स्पेस जैसे सिद्धांतों पर बनाए हुए है.  कस्टमर्स की ज़रूरतों के अनुसार ResellerClub अपने सर्वीस को कस्टमाइज़ (customize) करते है ताकि वह सर्वर स्पेस, अप-टाइम और टेक्निकल सपोर्ट जैसे अहम चीज़ों को ध्यान में रख सके. इसके अलावा ResellerClub कस्टमर्स के लिए एक क्नॉवलेडगेबेस बनाया है जहाँ से कस्टमर्स अपने डाउट्स और कठिनाइयाँ क्लियर कर सके.  अब हम उन तमाम मुद्दों के बारें में बात करेंगे जिनकी वजह से  ResellerClub एक ग्लोबल ब्रेंड बन चुका है. ResellerClub के कस्टमर्स ज्यादातर शेर्ड होस्टिंग खरीद ते है क्योंकि वह होस्टिंग सल्यूशन उन्हे जल्द से जल्द ऑनलाइन लेकर जाता है. अगर आप भी अपना ब्लॉग या वेबसाइट जल्द ही लॉंच करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करें-

Best Shared Web Hosting Company 2019

Black Friday or Cyber Monday Kya Hai | Best Offers Deals 2018
१. कन्सिस्टेंट और हाइ सर्वर अप-टाइम –  किसी भी वेबसाइट की ख़ासियत यही होती है की वो किसी भी वक़्त अपने कस्टमर्स के लिए उपलब्ध हो सके. इसकी सिर्फ़ एक ही वजह है, और वो है सर्वर अप्टिम. ResellerClub अपने Customer को ९९% का अप्टिम गॅरेंटी करता है. इसकी वजह यह है की ResellerClub ने सालों से अपने सर्वर्स बेहेतरीन एक्विपमेंट से बनाए हुए है और उनकी नेटवर्क कनेक्टिविटी भी इंडस्ट्री में वन ऑफ दी बेस्ट मानी जाती है. इसी कारण ResellerClub अपने कस्टमर्स को संतुष्ट रख चुके है.


२. साइबर-प्रोटेक्षन और सेक्यूरिटी- ResellerClub अपने कस्टमर्स की ज़रूरतें अच्छी तरह से समझते है. चाहे वे होस्टिंग से संबंधित हो या फिर सेक्यूरिटी. इसीलिए, उन्होने अपने कस्टमर्स के वेबसाइट्स को साइबर रिस्क्स से बचाने के लिए कई प्रकार के प्लुगीन्स (plugins) और इंतग्रातिओन्स (integrations) उपलब्ध किए है. इनके अलावा, ResellerClub अपने कस्टमर्स को SSL सर्टिफिकेट और एस एस एच, सेक्यूर शेल आक्सेस (Secure Shell Access, SSH) भी उपलब्ध करते है, ताकि उनके कस्टमर्स चैन से अपने बिज़्नेस पर फोकस कर सके. और एक ज़रूरी बात, इनके सर्वर्स FTP, याने के फाइल ट्रान्स्फर प्रोटोकॉल से एनक्रीपत किए गये है. इसी  वजह से वेबसाइट पूरी तरह से सुरक्षित रखी जा सकती है.

३. लाइव सपोर्ट और चैट-  ResellerClub के सपोर्ट टीम से बातचीत करना बिल्कुल आसान है. उनकी टीम टेक्निकली capable ही नही बल्कि फ्रेंड्ली और सहय्तपुर्न भी है. उनके दिए गये टिक्किटिंग सिस्टम से आप अपने संदेह पूछ सकते है और जल्द ही उनके जवाब भी हासिल कर सकते है. इसके अलावा उनके वेबसाइट पर एक लाइव चैट का सेक्षन भी है जहाँ आप अपने सवालों के जवाब तुरंत पा सकते हो.

४. क्नॉवलेडगेबेस- अपने कस्टमर्स के टेक्निकल संधेहों को आसान करनेके लिए, ResellerClub ने ‘क्नॉवलेडगेबेस’ नाम का एक पेज शुरू किया है जहाँ होस्टिंग से लेकर डोमेन संबंधित सवालों के जवाब पहले से ही दिए गये है. यहाँ कुछ इस प्रकार की चीज़ों के बारे में बात की गई है जिससे होस्टिंग सेट-अप करने में आसानी हो पाएगी. यह पेज आप-टू-डेट रखा जाता है ताकि लोगों को नये सवालों के जवाब भी मिल सके.

तो यह थे ४ महेत्वपूर्ण कारण जिनकी वजह से ResellerClub एक बड़ा ब्रेंडनेम बन चुका है. अगर आपको यह ब्लॉग अछा लगा हो तो इससे ज़रूर लाईक, कॉमेंट या फिर शेर करें. ResellerClub Customer Care 24/7 SUPPORT सहायता के लिए तैयार है,

मेरे जितने भी वेबसाइट है उसकी होस्टिंग ResellerClub से लिए हैं, मुझे काफी अच्छा सर्विस मिलना है कम पैसे में, 

1 comment:

  1. डोमेन नाम के बारे में जानकारी दे

    ReplyDelete

Powered by Blogger.